हरिद्वार : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू | Nation One
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्र के अहबाबनगर स्थित नदीम शाह नामक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से हज़ारो रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। मगर स्थानीय निवासियों द्वारा आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। दमकल विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।
गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले धुएं का गुब्बार ही नजर आ रहा था। स्थानीय निवासियों द्वारा आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मगर उससे पहले ही स्थानीय निवासियों द्वारा काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग से किसी को नुकसान नहीं हुआ, मगर गोदाम में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। अब दमकल विभाग इस मामले में जांच कर रहा है कि आखिर आग कैसे लगी।
रिहायशी इलाके में कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा भी हो सकता था। आपको बता दें की इससे पहले भी रिहायशी इलाकों में कबाड़ के गोदाम में आग लग चुकी है। मगर दमकल विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। अब देखना होगा दमकल विभाग इस तरह क्या कार्रवाई करता है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट