मध्य प्रदेश : इस भाजपा नेता को पार्टी ने किया निष्कासित, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
मध्य प्रदेश के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ खोला था मोर्चा। प्रेमचंद गुड्डू और उनके पुत्र अजीत बोरासी विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।
हालांकि इससे पहले ही प्रेमचंद गुड्डू ने एक पत्र जारी कर साफ कर दिया था कि वे पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने छिंदवाड़ा जाने के पहले सोमवार को प्रेमचंद गुड्डू के साथ उनका विरोध करने वाले नेताओं को भोपाल बुलाया था।
इनमें उज्जैन जिले की तराना सीट से विधायक महेश परमार व घट्टिया से विधायक रामलाल मालवीय, रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से विधायक मनोज चावला शामिल हैं।
गुड्डू की कांग्रेस में वापसी के विरोध की शुरुआत करने वाले पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा को भी कमल नाथ ने बुलाया।
चारों विधायकों के साथ गुड्डू की कमल नाथ ने अपने निवास पर बैठक कराई और गिले-शिकवे दूर कराने की कोशिश की।
गौरतलब है कि इदौर की सांवेर सीट से भाजपा के संभावित प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के खिलाफ कांग्रेस प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है।