देहरादून : निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, पूरा इलाका किया गया सील | Nation One
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर सभी दुकानें बंद कराई गई।
आपको बता दें कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति गुरु कॉलोनी का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने पूरी कॉलोनी को सील कर दिया है और किसी भी व्यक्ति को बाहर या अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
हालात को देखते हुए फिलहाल सब्जी मंडी में सैनिटाईजिंग का काम जोरों पर है। मंडी में केस आने के तत्काल बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंडी में रैंडम सैंपलिंग का निर्णय लिया।
वहीं सीएमओ ने कहा कि निरंजनपुर मंडी में प्रतिदिन फल-सब्जी के क्रय-विक्रय को बड़ी संख्या में व्यापारी व श्रमिक एकत्रित होते हैं।
साथ ही यहां बाहरी राज्यों से भी वाहन सब्जी-फल लेकर आते हैं। ऐसे में यहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए यहां रैंडम सैंपलिंग की व्यवस्था शुरू की जा रही है।
देहरादून से मनोज कुमार की रिपोर्ट