मध्यप्रदेश : 17 मई के बाद मुख्यमंत्री चौहान करेंगे कैबिनेट का विस्तार | Nation One
मध्यप्रदेश में इस समय मुख्यमंत्री शिवराज के कैबिनेट में सिर्फ 5 ही मंत्री है। 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 29 बाद दिन उन्होंने अपने मिनी मंत्रिमंडल का गठन किया था। जिसके बाद अब उन्होंने संकेत दिए है कि 17 मई के बाद वें अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वें मंत्रिमंडल के स्वरूप को बढ़ाने को लेकर पार्टी हाईकमान से लगातार चर्चा कर रहें है। उन्होंने बताया कि 17 मई के बाद वें मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी हाई कमान के साथ चर्चा करेंगे, उसके बाद विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार का पूरा घ्यान कोरोना के संक्रमण को रोकने में लगा हुआ है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहें है। वहीं उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण में थोड़ी नर्मी बरतने की भी बात कही है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज अपने मंत्रिमंडल में 22 से 24 मंत्रियों को जगह दे सकते है। पूर्व में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सिंधिया समर्थक जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे, उन्हें भी मुख्यमंत्री शिवराज अपने मंत्रिमंडल में स्थान दे सकते है।
फिलहाल सिंधिया खेमे के तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मुख्यमंत्री पहले ही अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर चुके है। बाकी बचे पूर्व मंत्रियो को भी शिवराज अपने मंत्रिमंडल में जगह दे सकते है। वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग को भी शिवराज के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।