उत्तराखंड में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 75 | Nation One
उत्तराखंड में आज तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 75 पहुंच चुकी है। जिनमें से 46 लोग अभी तक कोरोना से ठीक होकर घर वापस जा चुके है।
बिते दिन भी राज्य में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे, यह सभी कोरोवा मरीज अन्य राज्यों से आए थे। आज मिले तीनों कोरोना संक्रमण के केस भी दूसरे राज्यों से आए प्रवासी उत्तराखंड वासियों के हैं।
वहीं आज मिले तीनों मामले देहरादून जिले के हैं, जिनमें एक 36 वर्षीय महिला जो की 13 मई को दिल्ली से आई थी मसूरी में कोरोना संक्रमित पाई गई है, इसके अलावा 2 केस रायपुर और डालनवाला के हैं।
यह सभी लोग प्रवासी राज्यवासी हैं और दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आए हैं। उत्तराखंड सीमा में प्रवेश करते वक्त इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।