यूआरएस इवेंट प्लानर द्वारा आयोजित मां के साथ फोटो कांटेस्ट की विजेता बनी परिणीति | Nation One
यूआरएस इवेंट प्लानर कंपनी के ऑर्गेनाइजर शेखर चौधरी और मोनिका गुप्ता द्वारा ऑनलाइन मदर्स डे के लिए चल रही चार दिवसीय फोटो कांटेस्ट का रविवार को समापन हो गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को के अपनी मां के साथ सबसे सुंदर सुंदर फोटो का प्रदर्शन करना था जिसमें प्रतिभागियों ने जमकर भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता देहरादून निवासी परिणीति भंडारी रही। जबकि शिवानी सक्सेना दूसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के आयोजक शेखर चौधरी और मोनिका गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के युवाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। फोटो के साथ ही प्रतिभागियों ने अपनी मां के लिए कविताएं भी सुनाई।
प्रतिभाग करने वालों में विनीत चौधरी, राधिका गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रत्ना अग्रवाल, शिखा चौधरी, अंजली चौधरी, आकांक्षा वासुदेव, सरिता, रजनी चौधरी, अनुश्रेष्ठ कश्यप, श्वेता चौधरी, गुंजन सिंह, ऐश्वर्या सिंह, सुगंधा, शिल्पी, आरती भारद्वाज, वर्षा धीमान, सुमन चौहान, नेहा चौहान, अजय चौहान, आरती सिंह, प्रशांत थलवाल, राजबर्धन, आकांक्षा चौहान, वाणी चावला, आंचल लांबा, रुचिका खुराना, नैना त्यागी, आस्था त्यागी, अंजली पाठक, वर्तिका गुप्ता, तानिया जोली, सिमरन अग्रवाल, मीना कौशल आदि शामिल रहे।