53 मीडियाकर्मियों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद केंद्र सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिये जारी की एडवाइजरी | Nation One

देश में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच मुंबई में 53 मीडियाकर्मियों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद मीडिया जगत में हड़कंप मच गया था। कोरोना पॉजिटिव मीडियाकर्मियों में अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं।

जिसके बाद आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडियाकर्मियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि  मीडियाकर्मी कोविड-19 से संबंधित घटनाओं को कवर कर रहे हैं। इस दौरान वो कंटेनमेंट जोन, हॉटस्पॉट और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में ट्रैवल कर रहें। यह सलाह दी जाती है कि ऐसे सभी मीडियाकर्मी कर्तव्यों का पालन करते समय स्वास्थ्य संबंधित सावधानी बरतें।