कोरोना ब्रेकिंग : आगरा में 8 मस्जिदों में मिले 89 जमाती, कड़ी सुरक्षा के बीच किए गए क्वारंटाइन | Nation One
आगरा ब्रेकिंग,
राजधानी दिल्ली के निजामुददीन इलाके में तबलीगी जमात में शामिल लोगों का आगरा में आंकड़ा बड़ा,
आगरा में 89 लोगों को क़्वारेण्टाइन किया गया, शहर की 8 मस्जिदों में सभी 89 लोग आकर रह रहे थे,
सुबह तीन की संख्या शाम तक 89 हुई, जिसमे 13 दिल्ली,13 मध्यप्रदेश,राजस्थान बांकी है आगरा के रहने बाले जमाती,
आगरा पुलिस और प्रशाशन ने मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की,
अब तक आगरा ने 89 को किया चिन्हित ,जिनकी 15 मार्च के बाद कि है ट्रेबल हिस्ट्री,
28 जमाती लोटे है निजामुद्दीन जो तबलीगी जामात से जुड़े हए हैं, इन सभी पर विशेष रूप से रखी जा रही है नजर,
सभी को आगरा सिकन्दरा क्षेत्र में मधु रेसॉर्ट मे बने क़्वारेण्टाइन सेंटर में रखा,
स्वास्थ विभाग की टीम ने सभी के लिए सैम्पल,
पुलिस अधिकारी मौके पर , कर रहे हैं पूछताछ।