कोरोना : गीत के माध्यम से लोगो से घर मे रहने की अपील कर रहे है खंडवा के एएसआई भीम अटकड़े | Nation One
खंडवा में एक तरफ जहां कोरोना वायरस संकट के बीच लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, वहीं प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग बार-बार सड़कों पर निकल आ रहे हैं। ऐसे में देश के कई कोनों से पुलिस की सख्ती दिखाने वाली खबरें वायरल हो रही है।
लेकिन खंडवा में एक ऐसा भी पुलिसकर्मी है, जो कोरोना के इस संकट के बीच अपनी ड्यूटी भी मुस्तैदी से निभा रहा हैं और साथ हीं सोशल मीडिया के माध्यम से एक खुद के द्वारा विशेष गीत तैयार कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा हैं।
खंडवा कोतवाली में पदस्थ एएसआई भीम अटकड़े जो पेशे से पुलिसकर्मी के अलावा एक अच्छे गायक भी हैं। उन्होंने कोरोना के इस संकट के बीच अपनी धुन तैयार कर अपनी आवाज में एक खास कोरोना गीत तैयार किया है जो वाकई कर्तव्यनिष्ठा की एक मिसाल है।
इस कोरोना गीत को लेकर उनका कहना है कि खण्डवा पूरे देश मे हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की नगरी के नाम से मशहूर है। इस लिए में गीत के माध्यम से लोगो से घर मे रहने की अपील कर रहा हूँ। अब घीरे-धीरे लोग बात भी समझ रहे है और अपने घरों से बहार नही निकल रहे है
खण्डवा, मध्यप्रदेश से विजय तीर्थानी की रिपोर्ट