उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला आया सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 7 | Nation One
देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं उत्तराखंड में एक और मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। इन्हें मिलाकर अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि मरीज देहरादून में सैन्य अस्पताल में भर्ती है। मरीज की उम्र 47 साल बताई जा रही है। मरीज सेना में सुबेदार है, बताया जा रहा है कि वह राजस्थान से देहरादून आया था। तबीयत खराब होने पर एमएच रेफर किया गया था। प्रदेश में एक और नया मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को राज्य में एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था।