![उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, पढ़े पूरी खबर | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/18_03_2020-coronavirus_20120476.jpg)
उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, पढ़े पूरी खबर | Nation One
विदेश दौरे से लौटे अन्य दोनो आईएफएस अधिकारियों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी लैब में जांच के बाद उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
मालूम हो कि यह प्रशिक्षु आईएफएस ट्रेनिंग के दौरान विदेश गए थे और संदिग्धता के चलते इनकी जांच कराई गई।
आज के दो मामलों सहित एक अन्य आइएफएस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है।
अधिकारियों के दल में अब तक तीन लोगो में इंफेक्शन की पुष्टि हुई है।
यह सभी अधिकारियों का दल स्पेन, रूस और फिनलैंड के भ्रमण से वापस स्वदेश लौटा था।