उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री (संगठन) ने अपने सभी समर्थकों के साथ ली आप की सदस्यता | Nation One
आम आदमी पार्टी को अभी हाल में ही सम्पन्न हुए दिल्ली विधान सभा के चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत दिखाई दे रही है। ये नयी राजनीति राष्ट्र निर्माण और अच्छे काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की राजनीति है। नफ़रत और सांप्रदायिकता की राजनीति को दिल्ली वालों ने पराजित कर दिया।
भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी ने ये कर के दिखाया है कि ईमानदारी से जनता से जुड़े मुद्दे पर काम करके भी चुनाव जीता जा सकता है। यही वो कारण है कि उत्तराखंड के ईमानदार नेता, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उत्तराखंड में भी दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक एवं बिजली पानी जैसे विषयों के साथ आप का दामन थाम रही है।
आज उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के केंद्रीय महामंत्री (संगठन) श्री डी के पाल ने आज अपने सभी समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस दौरान डी के पाल ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन के सपने को जनता के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी करेगी पूरा इस विश्वाश के साथ और अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति से जुड़कर 2022 मे प्रदेश निर्माण की दिशा मे करेंगे अपना सम्पूर्ण सहयोग।