![महिला ने ऑटो ड्राइवर पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/d.jpg)
महिला ने ऑटो ड्राइवर पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
सिंगरौली जिले में एक बार फिर एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। सिंगरौली जिले की रहने वाली युवती ने मोरवा थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि देर रात सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद नेहरू नगर जाने के लिए ऑटो बुक किया, जहां अकेली महिला को देख ऑटो चालक उसे नेहरू नगर छोड़ने की बजाय सुनसान स्थान पर ले गया। जिसके बाद बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और किसी से ना बताने की धमकी देने के बाद उसे छोड़ कर फरार हो गया।
रोती बिलखती हुई पीड़ित महिला ने घर जाकर आप बीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने मोरवा थाने में आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिस पर मोरवा थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की सूचना एसपी तुषार कांत विद्यार्थी को देने के बाद, जांच पड़ताल के बाद मुखबिर की सूचना पर मोरवा थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद हलीमअली को घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट