मुख्यमंत्री की घोषणा ,पुलिस महानिदेशक के निर्देश को ठेंगा दिखाता बस्तर पुलिस विभाग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में ऐलान कर ही दिया कि अवैध शराब की बिक्री हुई तो एसपी होंगे जिम्मेदार। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने निर्देश जारी कर कहा कि संबंधित इलाके के टी आई पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी और जिले के एसपी भी होंगे जिम्मेदार। वही अब जिले के पुलिस अधीक्षक को अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखनी थी।
लेकिन प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी जगदलपुर क्षेत्र मे खुलेआम अवैध शराब बेचा जा रहा है पुलिस विभाग मुख्यमंत्री के घोषणा ,पुलिस महानिदेशक के निर्देश के साथ खिलवाड़ करने से बाज नही आ रहे है। इतना ही नही बोधघाट थाना क्षेत्र में बार बार सूचना के बाद भी थाना बोधघाट के कानो में जू तक नही रेंग रही है।
मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद और पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश के बाद भी पुलिस विभाग की लापरवाही इतनी की लोग खुलेआम शराब बेच रहे है। जिसका सर्वाधिक व्यापार सार्वजनिक जगह पर धड़ल्ले से किया जा रहा है। क्षेत्र मे इस प्रकार कई जगह देशी शराब का जखीरा लगा कर बैठे है शराब कोचिये संचालन कर रहे है। मजे की बात तो यह है कि इन शराब कोचिये पर कार्यवाही करने से जिम्मेदार अधिकारी भी कतराते नजर आ रहे है।
जानकारी के अनुसार बोधघाट क्षेत्र के अन्तर्गत कई ऐसे जगह जैसे संतोषी वार्ड, तेतरकुटी अटल आवास के पास शराब बनाने बेचने का काम बड़े आराम से किया जा रहा है जिसकी भनक भी अब तक बोधघाट थाना को नही लगी है फिलहाल सार्वजनिक जगह पर शराब बेच रहे कोचिये आप पास में रहने वाले बच्चों के भविष्य को तांख पर रखकर ये पैसे के खातिर किस हद तक गुजर सकते है इसका अन्दाजा लगा पाना टेढ़ी खीर साबित होता दिख रहा है आखिर किसकी शह पर ये पुलिस विभाग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशों को दरकिनार कर रहे है वही पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशो को ठेंगा दिखा रहे है
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ से मुकेश सोलंकी की रिपोर्ट