अमेठी: सरकारी विभाग कब्जा रहा दूसरे विभाग की जमीन !!
अमेठी: खबर अमेठी से है जहां अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अभी तक पड़ोसी पड़ोसी की जमीन और दबंगई पर गरीब की जमीन कब्जा करने का आरोप लगता आ रहा था। लेकिन यहां तो अब सरकारी विभाग दूसरे विभाग की जमीन को कब्जा कर रहा है। ताजा मामला जिले के टीकरमाफी गुंगवांछ स्थित कंबल कारखाने की सरकारी जमीन का है जहां पर विद्युत विभाग के अभियंता ओमप्रकाश द्वारा जबरिया बिजली के 11 हजार वोल्ट वाले खंभे गड़वाने का मामला सामने आया है।
मामले में कम्बल कारखाने के प्रबंधक राकेश कुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि कम्बल कारखाने के पास 9 बीघा जमीन है जिसमें 4 बीघा जमीन को बाउंड्री बनाकर घेर दिया गया है और बाकी बचे 5 बीघा जमीन को तार द्वारा घेर दिया गया था, जिसे स्थानीय गांव वाले काटकर उठा ले गए। वहीं बगल स्थित पॉवर हाउस के जेई पर कम्बल कारखाने की सरकारी जमीन पर 10 फिट अंदर आकर 11 हजार वोल्ट के खंभे रातों रात जबरिया गाड़े जाने का आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव खादी बोर्ड व अधिशासी अभियंता विद्युत खंड 2 अमेठी को भी पत्र लिखकर खंभे को तत्काल वहां से हटाए जाने को कहा है। प्रबन्धक राकेश पाण्डेय ने स्थानीय थाना पर लिखित रूप से इस मामले की तहरीर भी दे दी है।
प्रबन्धक राकेश पाण्डेय ने एस डी एम अमेठी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में कई बार उन्हें फोन कर जानकारी देने का प्रयास किया गया लेकिन एक भी बार उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। अब देखना ये है कि क्या एक सरकारी विभाग दूसरे विभाग की जमीन का कब्जा छोड़ता है या अब जमीन कब्जाने वाले माफियाओं में एक और नाम विद्युत विभाग का भी जुड़ जाएगा।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट