नही थम रहा गजराज का उत्पात, लोगों में दहशत
बहराइच| कतर्नियाघाट के जंगल से सटे आबादी वाले गाँवों में नेपाल से आये हाथियों के झुंड ने लगातार उत्पात मचा रखा है। हाथियों ने पिछले तीन दिनों से गिरिजापुरी कालोनी में दस्तक दे रखी है। हाथियों के झुंड ने रविवार की देर रात कालोनी स्थित गिरिजेश्वर मंदिर व हनुमान मंदिर के पुजारियों सहित पड़ोसी एक अन्य व्यक्ति के मकान को ढहाया था। वहीं हाथियों ने कालोनी में उत्पात मचाते हुए लगातार तीसरे दिन भी नुकसान पंहुचाया है।
सोमवार की देर रात करीब एक बजे हाथियों के एक झुंड ने कालोनी स्थित सिंचाई विभाग के माल गोदाम के गेट तोड़ कर अंदर घुस गई और जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गोदाम के मेन गेट को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों ने तकरीबन दो घंटे जमकर उत्पात मचाया उसके बाद जंगल की ओर भाग गयीं। कालोनी के लोगों ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी, लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नही पहुचा है। जबकि हाथियों का मूवमेंट लगातार कालोनी में बना हुआ है। कालोनी के लोगों का कहना है कि वह सहमे हुए हैं, हाथियों के इस तरह उत्पात को देखकर वह बड़े अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
बहराइच, उत्तरप्रदेश से मो0 उवेश रहमान की रिपोर्ट