हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नाई समाज के मसीहा दादा जयराज शर्मा की पूर्ण तिथि
राष्ट्रीय नाई महासभा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में नाई समाज द्वारा कुंवर सिंह उद्यान पार्क में नाई समाज के मसीहा दादा जयराज शर्मा की पूर्ण तिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाचौधरी ओंकारनाथ शर्मा व संचालन तारीख हसन ने किया। सर्वप्रथम दादा जयराज शर्मा के चित्र पर नाई समाज के लोगों ने फूल अर्पित किया।
दादा जयराज शर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि नाई समाज युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि दादा जय राज शर्मा नाई समाज के लिए सामाजिक लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए। उस समय सामंतवादी व्यवस्था हावी थी। चारों तरफ नाई समाज का उत्पीड़न हो रहा था, ऐसे समय में दादा जयराज शर्मा का उदय हुआ। उन्होंने पत्थर पुरवा जैसे गिरीश कार्य को त्यागने में सफलता अर्जित किए थे।
उन्होंने कहा कि आज भी नाई समाज दादा जय राज शर्मा को देवता की तरह पूजते हैं। जिला प्रशासन को आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक तहसीलों पर नाई समाज का खुलेआम उत्पीड़न हो रहा है। यदि 1 सप्ताह में उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो नाई समाज सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा।
आज़मगढ़, यूपी से राकेश वर्मा की रिपोट