नैनीताल के भवाली में जाबर कमेटी ने निकाली त्रिशूल सोभा यात्रा
– एक हजार से अधिक भक्तो ने लगाए भोले के जयकारे
– त्रिशूल शोभा यात्रा में नगर के विभिन्न स्कूलों ने लिया हिस्सा
– बाल कलकारो ने किया शिव तांडव
– 24 फिट लंबा त्रिशूल रहा आकर्षण का केंद्र
नैनीताल के भवाली जाबर महादेव कमेटी सेनेटोरियम ने शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर त्रिशूल शिभा यात्रा निकाली। कमेटी ने त्रिशूल की विधि विधान से पूजा अर्चना की। सेनेटोरियम से दोपहर 1 बजे शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे हजारो भक्तो के अलावा नगर के स्कूली बच्चो ने प्रतिभाग किया।
नैनीताल रोड़ से रानीखेत रोड भीमताल व रामगढ़ रोड़ तक शोभा यात्रा निकाली गई। नगर मे घूम कर बाल कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य कर झांकी को प्रदर्शित किया। वही पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने नगर में घूम कर हिन्दू संस्कृति को उजागर किया। शिव भक्तों के बम-बम भोले जयकारों से नगर गुंजायमान रहा। शिव भेष में बाल कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही 24 फिट लंबा त्रिशूल में लगा डमरू भोले के भक्तो को भाया। शिव की भक्ति में भक्तो ने झूम कर नृत्य करते नजर आए। साथ ही नगर पॉलिका ने त्रिशूल शोभा यात्रा के लिए सड़क किनारे चुना डालकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। शिशु मंदिर, बीएसएस पाल, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो ने बैंड की धुन में झांकी की सोभा बड़ाई।
जाबर कमेटी अध्यक्ष हितेष साह ने बताया कि नगर भृमण के बाद त्रिशूल को मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शिवरात्रि पर भक्त जाबर मंदिर पहुँच शिव के लकड़ी के शिवलिंग में जलाभिषेक करेंगे। वही भंडारे में भक्त प्रसाद ग्रहण कर शिव का भगवान का आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षो में शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के प्रयास किए जा रहे है, समाज और लोगो को एक साथ जोड़ने के लिए कमेटी कार्य कर रही है।
नैनीताल, उत्तराखंड से नीरज जोशी की रिपोर्ट