![2020 प्रधान कप टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/02/dfgbdfd.png)
2020 प्रधान कप टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
जनपद बलरामपुर के अंतर्गत उतरौला के बेलई बुर्जुग ग्राम में 2020 प्रधान कप का बड़ा आगाज़ शुरू हो गया है। प्रदेश के कोने-कोने से आये युवा क्रिकेट खिलाड़ी ग्राम सभा प्रधान गुलाम रब्बानी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष इदरीश खा व मेडिसिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर लखनऊ डॉ तौफीक ने 2020 प्रधान कप का उद्घाटन किया। साथ में सपा जिला मीडिया प्रभारी बहलोल नियाजी युवा नेता मोनू आदि लोग मौजूद रहे।
प्रधान कप 2020 का उद्घाटन देखकर उतरौला ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साहित दिखे। वही शुरुआती मैच बड़ा रोमांचक रहा। मसीहाबाद की टीम ने 147 रन का लक्ष्य इस्लामाबाद को दिया लेकिन इस्लामाबाद की टीम 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिससे मसीहा बाद 93 रन बनाकर जीत दर्ज की।
बलरामपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट