
सिर पर मैला ढोने वाले कर्मचारियों ने ईओ खीरी के खिलाफ किया प्रदर्शन
सिर पर मैला ढोने वाले कर्मचारियों के साथ भेदभाव बढ़ता जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपेक्षा व शोषण का शिकार कर्मचारियों ने आज लखीमपुर के अंबेडकर पार्क के पास ईओ खीरी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
धरने का नेतृत्व कर रहे बाल्मीकि समाज के नेता व मैनुअल स्कवैन्जिग जिला निगरानी कमेटी सदस्य चन्दन लाल वाल्मीकि ने कहा वर्ष 2013 में सिर पर मैला ढोने वालों के लिए बने कानून से अब तक कराए जा रहे सर्वे में लगातार अधिशाषी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। जिसके चलते पात्र कर्मचारियों को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सफाई कर्मचारियो ने ऐलान किया है कि अगर उन्हे इंसाफ न मिला तो वह मल से भरी टोकरी लेकर अधिकारियों के चौखट पर प्रदर्शन करेंगे।
लखीमपुर खीरी से मोहम्मद असलम की रिपोर्ट