सीएए का आदतन विरोध कर रही है कांग्रेस – केशव प्रसाद मौर्य
उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामेश्वरम के श्री रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून का विरोध इसलिए कर रही है, क्योकि लोक कल्याणकारी सभी योजनाओं का विरोध करना उसकी आदत बन गई है।
उन्होने आगे कहा कि भाजपा सरकार लोगों के हित में जितने भी कार्यक्रम बनाती है कांग्रेस उसका विरोध करती है। इसी आदत के चलते अब बह सीएए का विरोध कर रही है। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट निर्देश पर राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का काम बहुत जल्द शुरू होगा।