![उत्तराखंड: तृतीय टिहरी महोत्सव में सीएम रावत हुए शामिल](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/02/412221d2-340a-4538-8275-77691aba788e.jpg)
उत्तराखंड: तृतीय टिहरी महोत्सव में सीएम रावत हुए शामिल
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शुक्रवार को अठूरवाला, देहरादून में आयोजित तृतीय टिहरी महोत्सव 2020 में सम्मिलित हुए। आयोजकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में टिहरी बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। टिहरी झील ऊर्जा और पानी देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में टिहरी में आयोजित होने वाले बसंत पंचमी के मेले को फिर से शुरू किया गया है। इससे देश-विदेश में टिहरी की अच्छी पहचान बनी है। टिहरी के विकास में योगदान के लिए बहुत से निवेशकों को आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डोबरा-चांटी पुल के मार्च तक शुरू किए जाने के प्रयास चल रहे हैं। टिहरी को देश का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
टिहरी झील में सी-प्लेन चलाए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन