जनपद सम्भल के नखासा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव मुकर्रबपुर में बीते दिन सशस्त्र बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर कहर बरसाया। परिजनों को कमरे में बंद कर विदेशी मुद्रा और सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों रुपये का सामान लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने जब रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की तो दहशतजदा पीड़ित परिवार ने सामान समेटकर गांव छोड़कर जाने की तैयारी कर ली। इसकी जानकारी होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया।
बदमाशों ने जब सामान समेटना शुरू किया तो जहीर और उसकी बेटी गुलशन ने विरोध किया। विरोध पर बदमाशों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और घर में रखे सऊदी अरब की करेंसी 2100 रियाल, 50 हजार रूपये, अदा किलो सोने के जेवर, साढ़े तीन किलोग्राम चांदी, सऊदी अरब के आठ कंबल व अन्य सामान समेत करीब लाखों रुपये का सामान समेटकर भाग गए।
बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण भी आ गए। डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रविवार की सुबह तक न तो कोई कार्रवाई की और न ही एफआईआर दर्ज की।
कार्रवाई नहीं होने पर परिवार गांव से पलायन करने लगे। इसकी जानकारी होने पर आनन-फानन में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह पहुंचे और परिवार को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया कि आप की घटना की रिपोर्ट चोरी में दर्ज की जाएगी।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट