मदरसे में राष्ट्रगान पढ़ने से रोकने वाले पर केस दर्ज
पीलीभीत में एक मदरसे का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोगो ने जैसे ही राष्ट्रगान पढना शुरू किया तभी उन्हे रोक दिया जाता है और फिर सारे जहॉं से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा गाया जाता है। जिसको लेकर बीजेपी नेता की तहरीर पर पुलिस ने राष्ट्रगान अधिनियम के अन्तर्गत धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी शख्स फरार बताया जा रहा है।
जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह वीडियो मदरसा दारूल उलूम किरात थाना पूरनपुर का है और 26 जनवरी को यह घटना घटी थी। दरअसल वीडियो में दिख रहे लोग हाजी लाडले व अजमेर सिंह छीना व अन्य लोग है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हाजी लाडले व अजमेर सिंह छीना को मुख्य अतिथि बनाकर मदरसे में बुलाया गया था।
जब अजमेर सिंह छीना ने जैसे ही राष्ट्रगान पढना शुरू किया ,तभी बराबर में खडे हाजी लाडले ने उन्हे रोक दिया। और फिर सारे जहा से अच्छा गाया गया। इसी को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया और बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष सौरभ पाल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तो वहीं हाजी लाडले कैमरे के सामने आने से बचते रहे।