हरिद्वार मेें अमेजॉन ऑफिस में हुई चोरी का हुआ खुलासा
कल कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में स्थित अमेज़ॉन डिलीवरी ऑफिस से 13 लाख की बड़ी चोरी का पुलिस द्वारा 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया गया। इस चोरी की घटना में पुलिस ने एक आरोपी समीर शेख को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस जल्द इन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई रकम में 7 लाख रुपये से ऊपर नगद और चोरी में इस्तेमाल की गई साथ ही इको सपोर्ट कार भी बरामद की है। इस चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए थे और क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे की वायर भी काट दी थी ।
एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस कहना है कि कल सुबह पुलिस को सूचना मिली अमेज़ॉन डिलीवरी ऑफिस में ताला तोड़कर लगभग 12 लाख रुपए नगद और सामान चोरी हो गया है। सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे मेरे द्वारा तुरंत इस मामले में टीम का गठन किया गया और हमारे द्वारा 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया गया।
अमेज़ॉन डिलीवरी ऑफिस में कार्य करने वाला ही समीर शेख इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी निकला और पुलिस ने 24 घंटे में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया मगर अभी भी इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है अब देखना होगा पुलिस कब तक इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट