मथुरा के जिलाधिकारी बदमाशों से बाल-बाल बचे
बुधवार की रात नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर कई बदमाशों का हड़कंप मचा रहा । अपने परिवार के साथ दिल्ली से आगरा लौट रहे खेल कारोबारी विक्रम गुप्ता के साथ बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया । इन बदमाशों ने गुप्ता परिवार से दो मोबाइल फोेन, लगभग सात से आठ हजार रूपए की नगदी, लैपटॉप, एटीएम कॉर्ड आदि कीमती सामान लूट लिया । रात के लगभग साढ़े 11 से 12 बजे के आसपास बदमाशों ने खेल कारोबारी विक्रम गुप्ता समेत कई अन्य राहगीरों के साथ लूट-डकैती की घटना को अंजाम दिया । ये सब करते-करते नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के डीएम की गाड़ी भी आ रही थी ।
अपराधी जब कार में जिलाधिकारी महोदय को लूटने के लिये आगे बढ़े तो उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद गॉर्डस् ने बदमाशों पर एकाएक फायरिंग कर दी। फायरिंग के डर से सभी बदमाशों के रोंगटे खड़े हो गए । उक्त घटना की जानकारी तत्काल रूप से डीएम द्वारा एसएसपी मथुरा को दी गई। जिसके बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन पुलिस के आने में हुई देरी से सभी लुटेरे घटनास्थल से फरार हो चुके थे । यमुना एक्सप्रेस वे पर लगभग तीन घण्टे तक बदमाशों ने चोरी-डकैती की इस घटना को अंजाम दिया । थाना एसएसपी द्वारा जल्द ही पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर अपराधियों का पता लगाने की बात कही है ।