रामनगर के जिम कॉर्बेट में अब बनेगा मोदी ट्रेेल
उत्तराखंड के साथ-साथ देश-विदेश में भी प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पॉर्क में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर “मोदी ट्रेल” बनाया जाएगा । गौरतलब है कि उत्तराखंड के रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पॉर्क में बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिस्कवरी चैनल में प्रसारित “मैन वर्सेज वाइल्ड” नाम के प्रसिद्ध एडवेंचर शो की शूटिंग की थी । शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ कई दिनों तक कॉर्बेट पॉर्क में शो की शूटिंग की गई थी ।
जिम कॉर्बेट नेशनल पॉर्क में “मोदी ट्रेल” बनाए जाने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है । प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मोदी ट्रेल की स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य़ किया जाना शुरू हो चुका है । आपको बता दें कि पॉर्क में बनाए जाने वाले इस मोदी ट्रेल की लंबाई लगभग सात से आठ किलोमीटर होेगी । गाइड द्वारा भ्रमण हेतु आए आगन्तुकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स की बातचीत के अंश आदि के बताए जाएंगे । प्रदेश सरकार का कहना है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानती है मोदी ट्रेल के बनने से प्रदेश के पर्यटन में काफी वृद्धि होगी ।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन