उत्तराखंड में प्रस्तावित हैली सेवाएं जल्द होंगी शुरू
उत्तराखंड में आगामी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से दो मुख्य हैली सेवाएं शुरू होने के आसार हैं । इनमें से पहली उड़ान देहरादून के सहस्त्रधारा हैलीपैड से उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तक एवं दूसरी चमोली जिले के गौचर तक शुरू होनी है । आपके बता दें कि “उड़ान” योजना के तहत ये हैलीकॉप्टर सेवाएं प्रस्तावित हैं और इस योजना के तहत राज्य के आधा दर्जन से अधिक रूट पर ये हैलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ होनी हैं ।
- सहस्त्रधारा हैलीपैड से चिन्यालीसौड़ तक का किराया – 3320 रूपए
- सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर तक का किराया – 4120 रूपए
देहरादून से चिन्यालीसौड़ तक की दूरी आधे घण्टे मेें पूरी हो जाएगी जबकि देहरादून से गौचर तक की दूरी मेें ये समय 40 मिनट तक लग सकता है । मोदी सरकार द्वारा आम आदमी को भी हवाई सेवाएं मुहैया कराने के लिए उड़ान योजना की शुरूआत की गयी है । इसके तहत देश के छोटे शहरों में हवाई सेवाएं शुरू की जानी है ताकि हर तबके के वर्ग को इस सेवा का लाभ मिल सके । साथ ही जिन शहरों में हैलीपैड नहीं है वहां सरकार द्वारा हैलीपैड बनाये जाएंगे।