स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाएगा ऋषिकेश AIIMS
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत मैराथन दौड़ होगी और लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरुक करने व जीवन के संरक्षण के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबीरानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर रविवार को एम्स संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत जी की पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें एम्स निदेशक ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य युवा महोत्सव के इस आयोजन के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं तक स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को पंहुचाना व युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात करने को प्रेरित करना है।
निदेशक एम्स ने बताया कि युवा दिवस पर कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्थानों से आए अतिथि उत्तराखंड राज्य की हेल्थ पॉलिसी बनाने में भावी पीढ़ी की सहभागिता सुनिश्चित कराने पर चिंतन करेंगे। साथ ही इस विषय पर भी विशेषज्ञ मंथन करेंगे कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को किस तरह से एक दूसरे को सहयोग से आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा। युवा दिवस के कार्यक्रम में रायवाला कैंट से आर्मी बैंड की विशेष प्रस्तुति भी होगी। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने ऋषिकेश और आसपास के नागरिकों को भी कार्यक्रम में खासतौर से आमंत्रित किया है।