भारी हिमपात के बाद मसूरी में खिल उठे लोगों के चेहरे, पढ़े पूरी खबर
पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार देर शाम को हुए भारी हिमपात से जहां मसूरी बर्फ से लबालब हो चुकी है वहीं गुरुवार सुबह चटक धूप खिलने से लोगों के चेहरे खिल उठे है। हालंकी मसूरी में हुए भारी हिमपात से शहर की सभी मुख्य मार्ग पूर्णतया बंद है। बुधवार देर रात्रि से कई वाहन शहर के मुख्य मार्ग पर जहां के तहां फंसें हुए है। जिसको निकाल पाना फिलहाल अभी संभव नहीं दिखाई दे रहा है।
बता दें कि मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर मात्र मसूरी झील तक ही वाहनों की आवाजाही है। क्योंकि मसूरी की सड़कों में भारी हिमपात होने से आवाजाही पूर्ण रूप से ठप है। वहीं शहर के सभी मुख्य मार्ग बंद होने के कारण लोगों को मसूरी पहुंचने के लिए 4 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।
भारी हिमपात के कारण मसूरी-धनोल्टी मार्ग बुधवार को ही बंद हो चुका था, जिस कारण मसूरी से धनोल्टी व थत्यूड़ की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा है। भारी हिमपात के कारण पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है। वहीं जौनपूर विकासखंड के सभी क्षेत्रों में भारी हिमपात से विद्युत आपूर्ति ठप हो चुकी है, जिससे लोगों की दिक्कें बढ़ गई है।