बैंकों ने बदल दिए है ये नियम, नहीं जाना तो हो सकती है परेशानी
नए साल की शुरुआत के साथ ही बैंकों से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। बदले हुए नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। जिसे यदि आपने नहीं जाना तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
नए नियम डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और यहां तक कि उन लोगों को प्रभावित करेंगे जो एटीएम से नकदी निकालने या ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।आइए जानते हैं नए साल में क्या-क्या बदल गए बैंकों जुड़े नियम…..
एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट घटा दी है। इस कटौती के बाद एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी सालाना हो गया है।
NEFT से नहीं होगा प्रीपेड
आज से आपको 7.90 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा। वहीं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए लेन-देन पर फीस नहीं लगेगी। अब हफ्ते के सातों दिन, 24 घंटे हो सकेगा। भारत बिल पेमेंट सिस्टम से प्रीपेड छोड़कर सभी बिलों का भुगतान किया जा सकेगा।
ITR देरी पर लगेगा 10,000 का जुर्माना
यदि आप आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए 31 अगस्त की समय सीमा से चूक गए हैं, तो आप इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, 1 जनवरी से दायर सभी आईटीआर के लिए 10,000 का जुर्माना लगेगा।
पुराने डेबिट और एटीएम कार्ड हुए बंद
मैगस्ट्रिप या मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले सभी पुराने डेबिट और एटीएम कार्ड 1 जनवरी से काम करना बंद कर देंगे। अब EMV चिप और पिन बेस्ड कार्ड ही चलेंगे। आप इसे अपने बैंक से नए EMV चिप डेबिट कार्ड से बदलवा सकते हैं।
10 हजार से ज्यादा कैश के लिए OTP जरूरी
आज से रुपे कार्ड और UPI से लेन-देन पर किसी तरह का मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) शुल्क नहीं लगेगा। SBI खाताधारक अगर SBI के ATM से रात 8 से सुबह 8 के बीच 10 हजार से ज्यादा कैश निकालता है, तो OTP जरूरी होगा। SBI ग्राहक अगर दूसरे बैंक के ATM से कैश निकासी करेंगे तो यह सिस्टम लागू नहीं होगा। यानी दूसरे बैंक के ATM से निकासी पहले की तरह बिना ओटीपी पूरी हो जाएगी।
सिटिजन सेविंग स्कीम में भी हुआ बदलाव
सरकार ने सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में बदलाव किया है। अब इस स्कीम में 60 साल की उम्र में रिटायर होने वाला कोई भी व्यक्ति पांच साल के लिए अपना पैसा निवेश कर सकता है। बता दें यह नए नियम पहले से चल रहे खातों पर लागू नहीं होंगे।