उत्तराखंड शीतकालीन सत्र: चैंपियन को सत्ता पक्ष से अलग बैठाया, महंगाई के मुद्दे पर गरमाया माहौल ||Nation One||
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है।
पहले दिन स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सत्तापक्ष के साथ नहीं, बल्कि असंबद्ध विधायक के रूप में अलग बैठेने की व्यवस्था करने के लिए कहा।
सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठा दिया।
प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग रखी।
इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ।