
देहरादून: कांग्रेस नेता टिंकल अरोड़ा पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
देहरादून: आज के जमाने में अगर किसी की भलाई करने जाओ तो अपना ही बुरा हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ शहर के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक कांग्रेस के स्थानीय नेता टिंकल अरोड़ा के साथ। जहां कुछ युवकों द्वारा कांग्रेस नेता टिंकल अरोड़ा के साथ मारपीट कर उन्हें लहुलुहान क दिया। वहीं बीच बचाव करने आए उनके बेटे और पत्नी पर भी हमला किया गया। जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
खुंखरी से हाथ पर और शराब की बोतल से सिर पर हमला…
जानकारी के अनुसार, इन्द्रपुरम निवासी टिंकल अरोड़ा बीती बुधवार रात पटेलनगर की तरफ आए थे। तभी पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में लालपुर के समीप कुछ युवक एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट कर रहे थे। विरोध करने पर हमलावरों ने टिंकल अरोड़ा से मारपीट करते हुए खुंखरी से हाथ पर और शराब की बोतल से सिर पर हमला कर दिया। जिससे टिंकल लहूलुहान हो गए। जानकारी लगने पर टिंकल के बेटे बासू और पत्नी रेखा अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि हमलावरों द्वारा उन पर भी हमला किया गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। टिंकल अरोड़ा और परिवार के दूसरे सदस्यों को दून अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी…
थाना पटेलनगर प्रभारी ने बताया कि घायल टिंकल अरोड़ा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।