यात्रीगण कृपया ध्यान दें… इन 10 दिनों तक देहरादून आने-जाने वाली 12 ट्रेनें रहेंगी रद
देहरादून: यात्रीगण कृप्या ध्यान दे…अगर आप 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच कही जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जिससे लाखों यात्री प्रभावित होंगे। हरिद्वार-लक्सर रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के कार्य की वजह से 10 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। रविवार 13 अक्टूबर से अगले 10 दिन तक कई ट्रेनों का देहरादून से संचालन नहीं हो सकेगा। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल…
- देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली दून-नैनी एक्सप्रेस (12091)
- देहरादून से नई दिल्ली के बीच संचालित होने वाली शताब्दी (12018)
- देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस (14114)
- देहरादून-सहारनपुर के बीच चलने वाली डीएलएस पैसेंजर ट्रेन (54341)
इन ट्रनों का भी देखें शेड्यूल…
- देहरादून-अमृतसर के बीच संचालित होने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (14631) 17 से 22 अक्तूबर तक पूरी तरह कैंसिल रखी गई है।
- देहरादून से बांद्रा (महाराष्ट्र) के बीच संचालित बांद्रा एक्सप्रेस (19020) 17 से 23 अक्तूबर तक नहीं चलेगी।
- देहरादून-बनारस के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस (14266) 20 से 22 अक्तूबर तक नहीं चलेगी।
- दून-इंदौर के बीच चलने वाली इंदौरी एक्सप्रेस (14118) बृहस्पतिवार और शुक्रवार को देहरादून पहुंचती है। यहां से यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को इंदौर रवाना होती है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार (यानि 17 और 18 अक्तूबर) को यह ट्रेन दून नहीं आएगी। इस वजह से यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार (18 और 19 अक्तबूर) को देहरादून से भी रवाना नहीं हो सकेगी।
- इंदौर से देहरादून पहुंचने वाली ट्रेन (14317) 19 और 20 तारीख को वहां से संचालित नहीं होगी। यानी 20 और 21 को दून आने वाली यह ट्रेन पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
- देहरादून से मंगलवार और बुधवार को उज्जैन के लिए रवाना होने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस (14310) 15 और 16 अक्तूबर को पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
- सप्ताह में सिर्फ एक दिन (रविवार) को दून से ओखा (गुजरात) रवाना होने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस (19566) 20 अक्तूबर को दून से रवाना नहीं होगी। यह ट्रेन शनिवार को दून पहुंचती है। 19 अक्तूबर को यह ट्रेन भी पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
- सोमवार को देहरादून से कोच्चुवेली जाने वाली कोच्चुवेली एक्सप्रेस (22660) ट्रेन 14 अक्तूबर को नहीं जाएगी।
- शनिवार को दून पहुंचने वाली यह ट्रेन (22659) 13 अक्तूबर को भी पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
ये ट्रेन रहेंगी आंशिक कैंसिल…
- राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15, 19 और 22 अक्तूबर को नजीबाबाद तक आकर वहीं से वापस चली जाएंगी।
- मदुरई एक्सप्रेस 16 अक्तूबर को निजामुद्दीन (दिल्ली) तक ही आएगी। यह ट्रेन वहीं से 18 अक्तूबर को वापस चली जाएगी
- इसी तरह हावड़ा एक्सप्रेस 17 से 22 अक्तूबर तक बरेली से संचालित होगी।
ये भी पढ़ें: Viral Video: अब ये क्या कह गए बीजेपी विधायक…मुसलमानों के दरवाजे में नहीं जाऊंगा क्योंकि…