
कोटद्वार: गुलदार ने 4 साल के भाई पर किया हमला…बहन ने ऐसे बचाई भाई की जान
कोटद्वार: भाई-बहन का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अटूट रिश्तों में से एक होता है। वहीं एक बहन ने अपनी जान की चिंता न करते हुए अपने 4 साल के मासूम भाई की गुलदार से लड़कर जान बचाई है।
बहन अपने भाई को बचाने के लिए गुलदार से लड़ गई…
मामला उत्तराखंड के कोटद्वार का है। यहां सांग्लाकोटी के देकुंडाई तल्ली इलाके में गुलदार ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था, लेकिन उसकी 11 साल की बहन अपने भाई को बचाने के लिए गुलदार से लड़ गई। इस दौरान दोनों भाई-बहर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भाई को बचाने के लिए उसके ऊपर लेटी राखी…
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को भाई-बहन राघव (4) और राखी (11) पुत्री दलवीर सिंह अपनी मां के साथ गांव के पास खेतों में घास के लिए गए थे। तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चों पर हमला कर दिया। भाई राघव को बचाने के लिए बहन राखी ने शोर मचाया और भाई के ऊपर लेट गई। गुलदार ने राखी को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
हायर सेंटर किया रेफर…
इस दौरान उनकी मां ने शोर मचा दिया, जिससे गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले में राखी जहां बुरी तरह जख्मी हो गई, वहीं राघव भी जख्मी हुआ है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने 2 साल के लिए किया बैन