उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 6 अक्टूबर से तीन चरणों में होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इस बार उत्तराखंड में तीन चरणों में मतदान करवाए जाएंगे। जिसके बाद 21अक्टूबर को एक साथ मतगणना की जाएगी। वहीं, त्रिस्तरीय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ उत्तराखंड के 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है।
इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह ही प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम सरकार को भेज दिया था। सूत्रों के अनुसार, आयोग के प्रस्ताव पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को ही अनुमोदन दे दिया था। त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के 65 हजार से ज्यादा पदों के लिए 43 लाख 11 हजार 423 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 6 अक्टूबर को पहले चरण, 11 अक्टूबर को दूसरे चरण और 16 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 20 सितबंर से 24 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात