देहरादून: मोहर्रम जुलूस के दौरान आज यातायात रहेगा डायवर्ट, देखें रूट चार्ट
देहरादून: आज मोहर्रम जुलूस के दौरान कई मार्गों का यातायात डायवर्ट रहेगा। एसपी यातायात प्रकाश चंद आर्य ने जुलूस के दौरान वाहन चालकाें से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का अनुरोध किया है, ताकि यातायात प्रभावित न हो सके।
डायवर्ट रूट…
- मोहर्रम जुलूस के करनपुर से प्रारंभ होने पर यूकेलिप्टिस चौक से सर्वे चौक और बैनी बाजार चौक जाने वाले वाहनों को घंटाघर की तरफ भेजा जाएगा।
- जुलुस के सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की तरफ बढ़ने पर लैंसडाउन चौक जाने वाले यातायात क्रास रोड़ की ओर निकाला जाएगा। मनोज क्लीनिक से कांवेंट की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा। आराघर चौक से सर्वे चौक जाने वाले वाहनों को रोक-रोककर भेजा जाएगा।
- कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुए बैनी बाजार निकाला जाएगा।
- जुलूस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की तरफ आने पर तहसील चौक से समस्त वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
- ओरियंट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को कनक चौक की ओर भेजा जायेगा। कनक चौक से कोई भी वाहन ओरियंट चौक की ओर नहीं जाएगा।
- घंटाघर से दर्शनलाल चौक आने वाला वाहन ओरियंट चौक से निकाला जाएगा
- बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं आएगा।
- जुलूस के तहसील चौक पर आने से पहले अग्रसेन चौक से आने वाले संपूर्ण यातायात को द्रोण होटल कट से दून चौक अस्पताल की तरफ निकाला जाएगा।
- दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं जायेगा।
विक्रम डायवर्ट रूट…
- जुलूस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 3,5,8 और दो नंबर के विक्रमों को डायवर्ट किया जाएगा।
- तीन नंबर विक्रम को रेसकोर्स चौक से वापस रेस कोर्स पीएनबी तिराहे से आराघर टी जंक्शन की तरफ भेजा जाएगा।
- 5 और 8 नंबर विक्रम को रेलवे गेट से वापस भेज दिया जाएगा। 2 नंबर विक्रम और सिटी बस के साथ व्यवसायिक वाहनों को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें: हौसलों की उड़ान: 23 वर्षीय अनुप्रिया बनीं पहली आदिवासी महिला पायलट