पूर्व सीएम हरीश रावत पर मंडराया संकट, CBI दर्ज करेगी FIR…
नैनीताल: कांग्रेस में तो मानों जैसा ग्रहण सा लग गया हो। एक मुसीबत जाती नहीं की दूसरी मुसीबत सामने आ जाती है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की एक बार फिर सियासी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ CBI कभी भी FIR दर्ज कर सकती है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार आज CBI ने कोर्ट को जानकारी दी कि CBI जांच पूरी हो गई है एजेंसी FIR दर्ज करने जा रही है।
यर भी पढ़ें: यूएनसीसीडी कॉप-14 सम्मेलन शुरु ,पीएम मोदी 9 सितंबर को करेगे उच्चस्तरीय बैठक की उद्घाटन
2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एक स्टिंग…
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एक स्टिंग के सामने आने के बाद उत्तराखंड में सियासी तूफान शुरू हो गया था। विश्वासमत हासिल करने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त का कथित स्टिंग सार्वजनिक हुआ तो इसी आधार पर तत्कालीन राज्यपाल केके पॉल द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश के साथ ही स्टिंग मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी थी। इस मामले में CBI द्वारा मामला दर्ज किया गया था। मामला तूल पकड़ा तो तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने स्टिंग को फर्जी करार देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने रावत की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए जांच मेें सहयोग करने के निर्देश दिए थे।