इस दिन लखनऊ दौरे पर आएंगे अमित शाह, 65,000 करोड़ की 292 निवेश परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
लखनऊ: रविवार यानि 28 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ दौरे पर आएंगे। इस दौरान अमित शाह प्रदेस में निवेशकों की 65 हजार करोड़ की 292 निवेश परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर अमित शाह के सात देश के दिग्गज उद्योगपति और प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इन सभी की मौजूदगी में अमित साह 292 निवेश परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यास समारोह से जुड़े प्रोजेक्ट के पूरे होने पर करीब दो लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है। जिससे प्रदेश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी पर कुछ हद तक अंकुश लगेगी। जिससे रोजगार ने नए अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कारगिल दिवस पर शहीदों को किया याद, अर्पित किए श्रद्धासुमन
बता दें कि पिछले वर्ष प्रदेश में फरवरी में 4.28 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं के एमओयू हुए थे। इनमें से 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 29 जुलाई को किया था। एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब प्रदेश एमओयू से जुड़ी निवेश परियोजनाओं का पूरे धूमधाम से शिलान्यास समारोह आयोजित कर रहा है।