सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली पहुंचकर पूर्व सीएम शीला दीक्षित को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके निधन की खबर सुनते ही सीएम बघेल दिल्ली के रवाना हुए। यहां पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि कल लंबी बिमारी के चलते दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते हुए पूरे राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। सभी ने ट्टीट करके उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम शीला दीक्षित के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार