पहाड़ में फिर हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी मैक्स, एक की मौत व सात घायल
चमोली: बारिश शुरू होने के साथ-साथ प्रदेश में हादसों का दौर भी शुरू हो गया है। आए दिन हादसों की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। वहीं गुरूवार को चमोली जिले के गौचर-सिदोली सड़क पर भी उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब सवारियों से भरी एक मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और सात लोगों घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों में हुआ खूनी संघर्ष, बचाव करने पहुंचे पिता की मौत
जानकारी के अनुसार, आज सुबह चमोली जिले के गौचर-सिदोली सड़क पर मैक्स वाहन पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया, जिसे श्रीनगर रेफर किया गया है। वहीं छह लोगों को मामूली चोट आई है। इनका इलाज गौचर अस्पताल में किया जा रहा है।