
Election Results : उत्तराखंड में पांचों सीटों पर BJP का कब्जा, मुख्यालय में जश्न | Nation One
Election Results : उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी क्लीन स्वीप कर दिया है. बीजेपी ने राज्य की पांचों सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस को लगातार तीसरी बार उत्तराखंड में लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिली है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया करने पर बीजेपी में जश्न का माहौल है. देहरादून बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नाचते-गाते पार्टी पहुंचे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी भी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मौजूद हैं.
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर कमल खिल रहे हैं. जिस प्रकार मोदी सरकार में सभी वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गईं, उसी का परिणाम है कि NDA को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो रहा है.
Also Read : NEWS : मोदी सरकार की हैट्रिक के संकेत से पाकिस्तान में खौफ, चीन ने भी दी प्रतिक्रिया | Nation One