कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सीएम कैप्टन ने बताई अपनी पसंद,कहा- इनके हाथों में सौंपो पार्टी की कमान
पंजाब: राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी के सामने अब एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है कि अब पार्टी की कमान किसे सौंपी जाए। ऐसे में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, खबरों के मुताबिक इस बार पार्टी का नेता गांधी परिवार से नहीं होगा लेकिन कौन होगा इस पर अभी भी संप्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल डड़सेना कलार समाज सम्मेलन में हुए शामिल, विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
ऐसे में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अब कांग्रेस को बढ़िया ढंग से आगे ले जाने के लिए किसी युवा नेता को कमान सौंपने की पैरवी की है।मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की जगह पर किसी करिश्माई युवा नेता को लाने की कांग्रेस वर्किंग कमेटी से अपील की है, जो समूचे भारत में अपनी अपील और निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह भर सके।