हरिद्वार: सिरफिरे आशिक ने 12वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के लक्सर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुछ बेखोफ बदमाशों ने एक 12वीं क्लास की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।मौके पर पुलिस पहुंची मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को किया ढेर, हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार लक्सर में महाराजपुर खुर्द गांव में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा गांव के ही पास हैंड पंप पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान वहां युवक भी पहुंच गया औऱ उसे अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा। लेकिन किशोरी के मना करने पर गुस्से में आकर युवक ने युवती को गोली मार दी दिया। जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई।