अगले हफ्ते होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, चुना जाएगा नया अंतरिम अध्यक्ष
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी पूरे राजनीति जगत में हलचल मची हुई है। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद इस वक्त पार्टी का अध्यक्ष पद विहीन है। अभी तक पार्टी की कमान किसी के पास नहीं है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के सामने संकट पैदा हो गया है कि पार्टी के कमान कौन अपने हाथ में पकडेगा। इसी संकट को दूर करने के लिए अगले हफ्ते पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक बुला सकती है। जिसमें अंतरिम अध्यक्ष पर फैसला हो सकता है। जो पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने तक पूरा कामकाज देखेगा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने सीएम हेल्पलाइन 1076 का किया लोकार्पण, अब हर समस्या का तुरंत करेंगे समाधान
कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा। इसको लेकर अहमद पटेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, कमलनाथ, अशोक गहलोत और सुशील कुमार शिंदे को फोन कर बैठक की जानकारी दी। पहले अस्थाई अध्यक्ष चुना जाएगा और बाद में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव के लिए बात होगी।