आकाश विजयवर्गीय पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, बोले-बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए
दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। संसदीय बोर्ड की यह बैठक संसद के पुस्तकालय भवन में हुई। जिसमें पीएम मोदी ने बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी 380 सांसदों को संबोधित किया। इस दौरान वहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार मे बारिश और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, करंट लगने से तीन लोगों की मौत
इस दौरान पीएम मोदी ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। निगम कर्मचारी को बल्ले से मारने वाली घटना की उन्होने कड़ी निंदा की, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में इस तरह का व्यवहार कतई बरदाश नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा ही दुर्व्यवहार करना है तो ऐसे लोगों को राजनीति से बाहर कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी हरकत करने वाले चाहे किसी का भी बेटा क्यों ना हो लेकिन उन्हें मनमानी की इजाजत नहीं दी जा सकती।