उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, चार घायल
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब आकाशीय बिजली करने से एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। वही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढें: कुल्लू बस हादसा: स्थिति का जायजा लेने कुल्लू अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के दूरस्थ मोरी ब्लाक में देर रात को रेग्चा गांव में आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे गांव में एक महिला की मौत हो गई। बिजली गिरने से 35 वर्षीय गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामलाल, गणि देवी, ज्ञान सिंह और चंदन सिंह घायल हो गए।