त्यूनी: खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी लोगों की मौके पर मौत
देहरादून: देहरादून जिले के त्यूनी में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस कार में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर व उनका परिवार सवार था। वहीं कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी के शव खाई से निकाले जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सदन शुरू होने से पहले ही बोले मोदी, ‘नंबर की चिंता छोड़े विपक्ष, हम पक्ष-विपक्ष को छोड़ निष्पक्ष होकर काम करें’
हादसे में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर पवन नेगी, उनकी पत्नी रश्मि, बेटी ईशीका, बेटी आरव, महिला रिश्तेवार मूर्ति देवी और सुमन देवी मौत हो गई है। बताया गया कि आज कार बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर आ रही थी और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर त्यूनी पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।