निर्वचान आयोग ने देर रात जारी किए अंतिम आंकडे, उत्तराखंड की पांचों सीटों पर इतना रहा मतदान प्रतिशत
देहरादून: पहले चरण में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को हुए मतदान का अंतिम आंकड़ा चुनाव आयोग ने शुक्रवार रात जारी किया। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में पांच सीटों पर इस बार 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही बात अगर पिछले साल के चुनावी आंकड़ों की करें तो समूचे प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि इस बार के मतदान प्रतिशत से करीब एक प्रतिशत ही अधिक था।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का निर्वाचन आयोग को जवाब, कहा- भविष्य में इस तरह के बयान देने से बरतेंगे एहतियात
निर्वचान आयोग द्वारा जारी किए गए मतदान प्रतिशत से जहां सभी प्रत्याशियों के चहरे पर चिंता की लकीरे पड़ गई हैं तो वही ऐसे में अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड की पांच लोक सभा सीटों पर कौन बाजी मारता है। वही इसके साथ पांच सीटों का मतदान प्रतिशत भी जारी हो गया है। जिसमें से हरिद्वार में 68.92 प्रतिशत हुआ तो नैनीताल लोकसभा सीट पर 68.69 प्रतिशत, टिहरी में 58.30, पौड़ी गढ़वाल में 54.47 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 51.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।