राफेल मामले पर मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-झूठ बोलकर देश को किया गुमराह

राफेल मामले पर मायावती का केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-झूठ बोलकर देश को किया गुमराह

लखनऊ: बुधवार को राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा, जिसके बाद विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को राफेल डील को लेकर आडे हाथों लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बसपा की सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने ट्टीट कर कहा कि सरकार झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रही है।

यह भी पढ़ें: राफेल डील पर मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, दस्तावेज़ों को लेकर सरकार की आपत्तियां खारिज

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।